पंजाब के साथ-साथ देश दुनिया में पर्यावरण के लिए सेवा करने वाले कपूरथला के संत बलबीर सिंह सींचेवाल को जालंधर में पली-बढ़ी आज की टीवी एंकर सतिंदर सत्ती नही जानती हैं। संत का भरे महफ़िल में नाम भूल जाना एक घटना नही बल्कि दुखद बात है। जालंधर में एक अख़बार और चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एंकरिंग कर रही सत्ती पंजाब के इस बड़े संत का नाम भूल गई, जो कई साल से जालंधर सहित पंजाब की शहरों को प्रढूषणमुक्त करने के लिए अपने सैकडों सेवादारों के साथ दिन रात एक कर लगे हैं
एक संत के लिए इससे दुखद बात और क्या होगी? सैकडों लोगों की महफ़िल में संत बलबीर सिंह ... और आगे भी है ... दो बार सींचेवाल नही कह सकी... जबकि सत्ती को बाकायदा कार्ड में संत बलबीर सिंह सींचेवाल का नाम लिख कर दिया गया था।
सत्ती जी अभी आपको पूरा पंजाब भी सही ढंग से नही जनता, आप पहले पंजाब के शख्शियत के नामों को ढंग से कहना सीख लें, फ़िर स्टेज पर चढा करें॥
गुस्ताखी माफ़ लेकिन मुझसे नही रहा गया। यह कार्यक्रम मैं टीवी पर देख रहा था। जिस समय संत सींचेवाल के नाम की घोषणा की गयी, लोग खुश दिख रहे थे, दुःख इस बात का था की सींचेवाल का दो बार नाम नही लिया गया। सत्ती जी मैं आपको बताना चाहता हूँ की संत बलबीर सिंह को लोग सींचेवाल के नाम से जानते हैं। लोग बलबीर सिंह जानते ही नही, लोगों को सिर्फ़ संत सींचेवाल ही पता है ... अगर और ज्यादा जानना है तो आप कपूरथला के कांजली किनारे से किसी से पूछ लेना ......
No comments:
Post a Comment