भगवंत पर तमाचा, कलाकारों का अपमान

पंजाब में कामेडी कलाकार भगवंत मान पर नेशनल हायवे अथोरटी पर तैनात टोल टैक्स के कारिंदों ने तमाचा मारकर पूरी कलाकार बिरिदारी का अपमान किया, पंजाब सरकार चुप है। अकेले भगवंत मान से ही नही बल्कि अम्बाला से लेकर जालंधर तक पड़ने वाले टोल टैक्स बरियार पर रोज गुंडा गर्दी होती है, नीली-लाल बत्तियों की कारों को छोड़कर सभी से अभद्र वयवहार किया जाता है। धक्के से जजिया कर वसूल किया जाता है। मान को तमाचा ही नही मारा बल्कि उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर घायल भी कर दिया। एक कलाकार के लिए उसका चेहरा और आवाज ही सबकुछ होता है, ऐसे में मान के चेहरे पर चाकू से मारना उसके कैरियर के साथ उसका भविष्य ख़राब करना है। मामले में सरकार खामोश है, लेकिन कलाकारों को आगे आना चाहिए। जब एक कलाकार के साथ ऐसा सलूक किया जा सकता है, तो आप ख़ुद सोच सकते हैं, की पंजाब में आम इंसान की क्या औकात है, सरकारी सिस्टम से पंगा लेने का।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails