लापता बेनी को ढूढने वालों को गोंडा के मतदाता देंगे इनाम


महज सड़कों पे गड्ढे हैं न बिजली है न पानी है ...
हमारे शहर गोंडा कि फिजा कितनी सुहानी है ॥
शहर जाये भाड़ में इससे उन्हें मतलब नहीं ....
नेताओं कि ये अदा, ये बांकपन ये लंतरानी देखिये॥

अदम गोंडवी कि यह कविता गोंडा की असली तस्वीर आज भी उसी शिद्दत से पेश करती है, जो १५ साल पहले थी। निजाम बदले, नेता बदले, पर गोंडा की तस्वीर नहीं बदली। गोंडा के सांसद बेनी वर्मा अब तक के सबसे भगोड़े नेता साबित हुए हैं। बाराबंकी से निकल कर दिल्ली तक पहुँचने वाले बेनी अख़बारों में स्टील और सेल को मजबूत करने में जुटे हैं। दिल्ली और लखनऊ में पत्रकारों को इसलिए दावत दे रहे हैं की उनकी ख़बरें छपती रहे। दावत देने से ठीक पहले अख़बारों में एक पेज का विज्ञापन देना नहीं भूलते। अख़बारों में सेल का अरबों रुपया ख़राब करने वाले बेनी बाबू अपने लोकसभा गोंडा के विकास पर एक पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं। गोंडा में तो कई जगह बोर्ड लगा कर बेनी को गायब बताया गया है। यहाँ तक की गोंडा के कुछ इलाको में बेनी पर इनाम रखा गया है। बेनी को ढूँढने वालों को पांच से दस हजार का इनाम। तो बेनी को ढूँढने में लग जावो।
कांग्रेस के राजकुमार राहुल गाँधी से यही विनती है की बेनी को दिल्ली से गोंडा भेजो। कांग्रेस की तो लुटिया बेनी जैसे लापता सांसद डुबाने में लगे है। -- गोंडा से एक मतदाता
नोट - बेनी की फोटो भी भेज रहा हूँ, ताकि ढूँढने में आसानी हो सके..

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails