चलती रहे जिंदगी..!


चलती रहे जिंदगी..! यह दृश्य है श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा स्थित बेलभरिया गांव का। एक आग जिसने पूरी गृहस्थी राख कर दी। कपड़े-लत्ते, बर्तन-भाड़े, अनाज-पानी कुछ भी शेष न रहा। दूसरी पेट की आग जिससे तड़पते बच्चों को जिलाने के लिए अकुलाई मां ने दो ईंटें रख कर चूल्हा बनाया और फिर जलाई आग..जिंदगी की आग

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails