होशियार रहिए, शहर आपका है. देश आपका है ..


लखनऊ शांत रहा. देश शांत है. मगर मुलायम सिंह को शायद अमन चैन और शांति पसंद नहीं. फैसला आ गया. दोनों पार्टी स्वागत कर रही है. लेकिन मुलायम अपनी जमीदोंज हो चुकी सपा के लिए जमीन तलाशने में लगे हैं. पूरा देश, क्या हिन्दू, क्या मुसलमान, सभी के लिए अयोध्या का फैसला सिर माथे. अब मुलायम को कौन समझाए की इस फैसले से पूरा देश खुश है. राजनितिक रोटियां सेंकना बंद कर दे. मुलायम ही नहीं कोई भी नेता अगर इस मसले को तूल देता है. तो वह देश की अमन चैन के लिए सबसे बड़ा खतरा है... होशियार रहिए .....यह शहर आपका है. देश आपका है ..

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails