ओडिशा के जाजपुर जिले में एक औरत ने अपने डेढ़ साल के
बेटे को 5,000 रुपए में बेचकर उन पैसों से अपने लिए एक मोबाइल फ़ोन, दो
जींस और कुछ अन्य चीज़ें खरीदी.
यह जानकारी जाजपुर के एसपी दीपक कुमार ने बीबीसी
को दी. गौरतलब है कि इस मामले में स्थानीय अख़बारों में छपी प्राथमिक
रिपोर्टों में कहा गया था कि बच्चे की गरीब माँ राक्षी पात्र ने जेल में
बंद अपने पति को छुड़ाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया था.मीडिया रिपोर्टों के आधार पर पिछले शुक्रवार को ओडिशा हाई कोर्ट ने अपनी ओर से एक पीआईएल दर्ज करते हुए जाजपुर पुलिस को बच्चे को ढूंढ़ कर उसके माँ के सुपुर्द करने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने मंगलवार की रात बच्चे को कटक जिले के नुआपटना गाँव के बाबुला बेहेरा के घर से बरामद किया.
जाजपुर एसपी दीपक कुमार ने फ़ोन पर बताया कि बच्चे की बरामदगी के बाद जब पुलिस उसे लेकर राक्षी के पास पहुंची, तो उसने उसे लेने से इनकार कर दिया. इस लिए बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया.
कमेटी ने बच्चे को उसके दादा, दादी के हवाले कर दिया है.
एसपी ने कहा कि इस घटना के बाद राक्षी के माँ, बाप, सास और ससुर ने राक्षी को अपने पास रखने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसे जाजपुर शहर के एक शोर्ट स्टे होम में भेज दिया गया है.
दीपक कुमार ने कहा "जिरह के दौरान राक्षी ने हमें बताया की बच्चे की बिक्री से मिले 5,000 रुपए में से 1400 रुपए खर्च कर उसने एक मोबाइल फ़ोन ख़रीदा, 1100 रुपए से दो जींस और कुछ टाप्स, 500 रुपए वकील को दिए और बाकी के पैसे अपने पास रख लिए." एसपी ने कहा "ज़ाहिर है कि बच्चे की बिक्री के बारे में मीडिया में छपी पहली रिपोर्ट सत्य पर आधारित नहीं थी. कोई भी आदमी यह विश्वास नहीं करेगा कि कोई औरत, जो अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए अपने बच्चे को बेच देती है, वह उन पैसों से यह सारी चीज़ें खरीदेगी."
एसपी ने बताया के बच्चे के माँ के खिलाफ जाजपुर पुलिस मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. "हम इस मामले को आगे बढाने से पहले हाई कोर्ट के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं."
पुलिस की ओर से बच्चे की बरामदगी के बारे में मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश गोपाला गौडा और न्यायमूर्ति बीके मिश्र की खंडपीठ को अवगत करा दिया गया.
सूत्रों के अनुसार 17 वर्षीय राक्षी ने 2010 में मुंडमाल के निवासी मनोज पात्र से प्रेम विवाह किया था. लेकिन चूँकि मनोज छोटी-मोटी चोरियां करता था और अधिकतर समय जेल में रहता था, इसलिए राक्षी अपना ससुराल छोड़ कर अपने मायके वापस आ गयी थी और वहीं रह रही थी.
माँ, बाप से झगड़े के बाद वह पिछले महीने की 15 तारीख को अपने बच्चे को लेकर कटक शहर चली गई थी और एक रिक्शेवाले की मदद से अपने बच्चे को नुआपटना के बाबुल बेहेरा को 5000 रुपए में बेच दिया था.
मामले क़ी सुनवाई के बाद हाई कोर्ट की दो-सदस्यीय खंडपीठ ने जनहित याचिका को निरस्त करते हुए कहा कि चूँकि बच्चे की माँ ने उसे अपने अपने पास रखने से इनकार कर दिया है और बाल कल्याण कमेटी ने उसे उसकी दादी कनक पात्र के हवाले कर दिया है, इस लिए अब इस मामले में निर्णय लेने के लिए कुछ बचा नहीं है.
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार बीके मोहंती ने बीबीसी को बताया कि खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि बच्चे के दादा, दादी या उसकी माँ चाहें तो बच्चे के पिता मनोज पात्र की रिहाई के लिए जिला न्यायिक सहायता प्राधिकरण से सहायता मांग सकते हैं.
1 comment:
Here we go with the Latest Govt jobs 2017 -2018 ( 3,18,200 Sarkari Naukri jobs openings. Government Jobs 2017-18: Get notification of all Government Jobs, Sarkari Naukri recruitment, bank jobs, State Govt jobs including SSSB, SSC, PSC, UPSC etc. Latest 10th 12th Pass Govt Jobs 2017 – 2018(62000 Sarkari) records.
Lest talk the latest 10th 12th Pass Govt Jobs 2017 – 2018(62000 Sarkari Vacancies Opening .... Latest Govt jobs 2017 -2018 ( 3,18,200 Sarkari Naukri jobs openings ). Sarkari Naukri 2017, सरकारी नौकरी, Government Jobs. Sarkari Naukri provide employment news of sarkari result for government jobs. Sarkari Naukri update latest job news for govt sector companies - 2017. Sarkari Naukri: Latest Govt Jobs, Sarkari Job, सरकारी ... - Amar Ujala Translate this pageबुधवार, 22 नवंबर 2017; +. सतीश धवन स्पेस सेंटर में टेक्नीशियन/ ड्राफ्ट्समैन के पद पर वैकेंसी • पॉलीटेक्निक के 89 स्टूडेंट्स. Sarkari Naukri in India 2017 | सरकारी नौकरी भारत में
Looking to get Sarkari Naukri? Check सरकारी नौकरी in India. Latest updates on 10000+ vacancies opportunity. You can apply online or offline. Upcoming Government Jobs 2018 ( 2,77000 Sarkari Naukri Opening). Jump to Jharkhand Staff Selection Commission recruitment 2017 - HP Police Recruitment 2017 – 1073 ... Govt Jobs (Sarkari Naukri 2018). Sarkari Naukri in Rajasthan Govt Jobs in Rajasthan Vacancy 2017. Latest Government Jobs in Rajasthan 2017 For Sarkari Naukri in Rajasthan and Current Vacancy in Jaipur, Udaipur, Jodhpur, Bikaner. Sarkari Naukri 2018 सरकारी नौकरी Sarkari Jobs Naukari. Sarkari Naukri Daily is Top Sarkari Job Portal and sarkari result for Banking, Railway Naukari, Public Sector, Research Sarkari Naukri 2018 in India. ... Top Current Affairs For Sarkari Naukri Preparation 22 November 2017 • Latest Government Jobs 2018-2019 | THE SARKARI NAUKRI. Oct 18, 2016 - We have listed here the latest Sarkari Naukri / Government Jobs with Number ... BPSC, Assistant Engineer, 1345 posts, 06.12.2017, Click Here. Police Jobs 2018 | THE SARKARI NAUKRI. Chhattisgarh Police Recruitment 2017 – 2976 posts of Constable (GD) and ... Here we have listed Jobs / Sarkari Naukri in Police Department of various Indian
Post a Comment