हे राम ! रेत माफिया ने सतलुज किनारे बने गांधी धाम को भी नहीं छोड़ा


महाबीर सेठ, गांधी धाम (लुधियाना) 

सतलुज किनारे बने गांधी धाम के आस-पास रेत माफिया का कब्जा हो गया है। महात्मा गांधी की जिस जगह सतलुज में अस्थियां प्रवाहित की गई थीं, वहां अब रेत माफिया ने अपनी रेत से भरी गाडिय़ों को निकालने के लिए कच्चा रास्ता बना दिया है। इसकी शिकायत भी की गई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी रेत माफिया के आगे मौन हैं।
जबकि हर साल 2 अक्टूबर को गांधी धाम में प्रार्थना सभा के लिए कई स्कूलों के बच्चे पहुंचते हैं। लुधियाना से जालंधर जाते हुए हाइवे पर लाडोवाल के नजदीक अस्थि विसर्जन स्थल पर गांधी धाम बनाया गया। लेकिन अब इसके आस-पास रेत माफिया के कारिंदों का कब्जा है। गांधी धाम से ही सटे बंधे को काट कर दरिया में अंदर जाने के लिए रास्ता बना दिया गया है। इसी रास्ते से रेत माफिया की रेत की गाडिय़ां निकल कर शहर पहुंचती हंै।
प्रशासन है खामोशत्न गांधी धाम के लिए लगातार संघर्ष कर रहे महात्मा गांधी पीस मिशन फिल्लौर के गुरविंदर सिंह अटवाल और बृज गोयल कहते हैं कि गांधी धाम पर रेत माफिया का कब्जा है। धाम को जो सड़क जाती है, उसी को आगे बढ़ा कर न केवल बांध तोड़ा गया, बल्कि दरिया के अंदर तक रास्ता बना दिया गया। यह वही जगह है जहां राष्ट्रपिता की अस्थियां विसर्जित की गईं थी। जिला प्रशासन के अधिकारी शिकायत के बाद भी खामोश हैं।
गेट गायब, हैंडपंप टूटा
महात्मा गांधी पीस मिशन ने अपने खर्चे पर धाम में हैंडपंप और गेट लगवाया था। जिसे रेत माफिया के कारिंदों ने अपना पनाहगार बना लिया। हैंडपंप तोड़ दिया और गेट उखाड़ दिए। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

कौन जाने इस शहर को क्या हुआ है दोस्तो

कौन जाने इस शहर को क्या हुआ है दोस्तो
अजनबी-सा हर कोई चेहरा हुआ है दोस्तो।


मज़हबों ने बेच दी है मन्दिरों की आत्मा
मस्जिदों की रूह का सौदा हुआ है दोस्तो।


कौन मानेगा यहाँ पर भी इबादतगाह थी
ज़र्रा-ज़र्रा इस क़दर सहमा हुआ है दोस्तो।


कुछ दरिन्दे और वहशी लोग रहते हैं यहाँ
आप सबको भ्रम शरीफों का हुआ है दोस्तो।


ज़िन्दगी आने से भी कतराएगी बरसों-बरस
हर गली में मौत का जलसा हुआ है दोस्तो।


हर कोई झूठी तसल्ली दे रहा है इन दिनों
ये शहर रूठा हुआ बच्चा हुआ है दोस्तो।


ज़िन्दगी फिर भी रहेगी ज़िन्दगी, हारेगी मौत
पहले भी मंज़र यही देखा हुआ है दोस्तो।

माँ ने बच्चे को बेचा और ख़रीदा मोबाइल

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक औरत ने अपने डेढ़ साल के बेटे को 5,000 रुपए में बेचकर उन पैसों से अपने लिए एक मोबाइल फ़ोन, दो जींस और कुछ अन्य चीज़ें खरीदी.
यह जानकारी जाजपुर के एसपी दीपक कुमार ने बीबीसी को दी. गौरतलब है कि इस मामले में स्थानीय अख़बारों में छपी प्राथमिक रिपोर्टों में कहा गया था कि बच्चे की गरीब माँ राक्षी पात्र ने जेल में बंद अपने पति को छुड़ाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया था.
मीडिया रिपोर्टों के आधार पर पिछले शुक्रवार को ओडिशा हाई कोर्ट ने अपनी ओर से एक पीआईएल दर्ज करते हुए जाजपुर पुलिस को बच्चे को ढूंढ़ कर उसके माँ के सुपुर्द करने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने मंगलवार की रात बच्चे को कटक जिले के नुआपटना गाँव के बाबुला बेहेरा के घर से बरामद किया.
जाजपुर एसपी दीपक कुमार ने फ़ोन पर बताया कि बच्चे की बरामदगी के बाद जब पुलिस उसे लेकर राक्षी के पास पहुंची, तो उसने उसे लेने से इनकार कर दिया. इस लिए बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया.
कमेटी ने बच्चे को उसके दादा, दादी के हवाले कर दिया है.
एसपी ने कहा कि इस घटना के बाद राक्षी के माँ, बाप, सास और ससुर ने राक्षी को अपने पास रखने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उसे जाजपुर शहर के एक शोर्ट स्टे होम में भेज दिया गया है.
दीपक कुमार ने कहा "जिरह के दौरान राक्षी ने हमें बताया की बच्चे की बिक्री से मिले 5,000 रुपए में से 1400 रुपए खर्च कर उसने एक मोबाइल फ़ोन ख़रीदा, 1100 रुपए से दो जींस और कुछ टाप्स, 500 रुपए वकील को दिए और बाकी के पैसे अपने पास रख लिए." एसपी ने कहा "ज़ाहिर है कि बच्चे की बिक्री के बारे में मीडिया में छपी पहली रिपोर्ट सत्य पर आधारित नहीं थी. कोई भी आदमी यह विश्वास नहीं करेगा कि कोई औरत, जो अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए अपने बच्चे को बेच देती है, वह उन पैसों से यह सारी चीज़ें खरीदेगी."
एसपी ने बताया के बच्चे के माँ के खिलाफ जाजपुर पुलिस मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. "हम इस मामले को आगे बढाने से पहले हाई कोर्ट के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं."
पुलिस की ओर से बच्चे की बरामदगी के बारे में मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश गोपाला गौडा और न्यायमूर्ति बीके मिश्र की खंडपीठ को अवगत करा दिया गया.
सूत्रों के अनुसार 17 वर्षीय राक्षी ने 2010 में मुंडमाल के निवासी मनोज पात्र से प्रेम विवाह किया था. लेकिन चूँकि मनोज छोटी-मोटी चोरियां करता था और अधिकतर समय जेल में रहता था, इसलिए राक्षी अपना ससुराल छोड़ कर अपने मायके वापस आ गयी थी और वहीं रह रही थी.
माँ, बाप से झगड़े के बाद वह पिछले महीने की 15 तारीख को अपने बच्चे को लेकर कटक शहर चली गई थी और एक रिक्शेवाले की मदद से अपने बच्चे को नुआपटना के बाबुल बेहेरा को 5000 रुपए में बेच दिया था.
मामले क़ी सुनवाई के बाद हाई कोर्ट की दो-सदस्यीय खंडपीठ ने जनहित याचिका को निरस्त करते हुए कहा कि चूँकि बच्चे की माँ ने उसे अपने अपने पास रखने से इनकार कर दिया है और बाल कल्याण कमेटी ने उसे उसकी दादी कनक पात्र के हवाले कर दिया है, इस लिए अब इस मामले में निर्णय लेने के लिए कुछ बचा नहीं है.
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार बीके मोहंती ने बीबीसी को बताया कि खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि बच्चे के दादा, दादी या उसकी माँ चाहें तो बच्चे के पिता मनोज पात्र की रिहाई के लिए जिला न्यायिक सहायता प्राधिकरण से सहायता मांग सकते हैं.

बेडरुम के अंदर झांकेंगे गूगल, एपल


कोई राज अब राज नहीं रहेगा। हर चीज बेपर्दा होगी। तकनीक घरों में जासूसी करने वाली है। घर के भीतर आप क्या कर रहे हैं, चौबीसों घंटे देखा जा सकेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में गूगल और एपल हद पार करने जा रहे हैं। इन दोनों अमेरिकी कंपनियों ने घरों के अंदर झांकने की तैयारी कर ली है।

3डी तस्वीरें लेने के लिए गूगल ने शहरों में अपने विमान छोड़ दिए हैं। इसी तरह एपल ने 'जासूसी' के लिए एक फर्म का अधिग्रहण किया है। यह कंपनी 'स्पाय-इन-द-स्काय' [आकाश में जासूसी] टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए मशहूर है। पहले ही इसके जरिये 20 ठिकानों का परीक्षण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एपल के कैमरे इतने शक्तिशाली हैं कि कई हजार फीट की दूरी से घरों की खिड़कियों के अंदर देख सकते हैं।

'डेली मेल' की रिपोर्ट की मानें तो यह अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों की पहचान के लिए इस्तेमाल की जा रही तकनीक से काफी मिलती-जुलती है। सेटेलाइट की मदद से गूगल अर्थ इमेज पर ठिकानों के मैप दिखाता है। वह भी इसमें अभूतपूर्व ढंग से सुधार करने में जुट गया है। उसके विशेष विमान चप्पे-चप्पे की 3डी तस्वीरें उतारने के लिए आसमान में मंडरा रहे हैं।

इन दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों की इस मुहिम पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। उन्हें लोगों की गोपनीयता खत्म होने का डर सता रहा है। उनका कहना है कि अब घरों में खुलकर रहना भी दुश्वार होने वाला है। लोगों में यह डर बना रहेगा कि एपल और गूगल उनकी तस्वीरें तो नहीं ले रहे। कंपनियों के विमान अत्याधुनिक कैमरों से लैस हैं। ये 1,600 फीट की ऊंचाई से हर संभव एंगल से तस्वीरें लेने में सक्षम हैं। विशेषज्ञों का सुझाव है कि इससे पहले कि लोगों के घर दुनिया भर के सामने आ जाएं, उनकी इजाजत लेना जरूरी है।

'समय से मुठभेड़' करता चला गया हमारा नायक


जनकवि अदम गोंडवी को समर्पित .....

जाते जाते इस बरस ने अदम गोंडवी को भी हमसे छीन लिया. गरीबी के कारण समुचित इलाज न करा पाने वाले अदम गोंडवी ने आज अंतिम सांस ली. उनका लीवर डैमेज था और लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज चल रहा था. अदम का जन्म 22 अक्तूबर 1947 को हुआ. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के आटा परसपुर गांव के रहने वाले अदम गोंडवी के सिर्फ दो संग्रह प्रकाशित हुए लेकिन इन्हीं दो संग्रहों की बदौलत अदम देश के जाने-माने जनपक्षधर कवि के रूप में प्रतिष्ठित हो गए.

इन कविता संग्रहों के नाम हैं- 'धरती की सतह पर' और 'समय से मुठभेड़'. अदम गोंडवी की जनवादी कविताएं पूरे हिंदी प्रदेश में लोकप्रिय रही हैं. “काजू भुने प्लेट में, व्हिस्की गिलास में, राम राज उतरा विधायक निवास में” और “जो उलझ कर रह गई फाइलों के जाल में, गांव तक वो रोशनी आयेगी कितने साल में” जैसी कविताओं के लिये मशहूर अदम गोंडवी और उनकी कविताओं पर कई छात्रों ने पीएचडी की थी.

दम गोंडवी का लीवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. किडनी भी ठीक से काम नहीं कर रही थी. पेट फूला हुआ था. मुँह से पानी का घूँट भी ले पाना उनके लिए संभव नहीं रह गया था. खून में हीमोग्लोबीन का स्तर लगातार नीचे जा रहा था. नीम बेहोशी की गंभीर हालत में अदम गोंडवी को गोंडा से लखनऊ के पीजीआई में लाया गया था. कई घंटे तक वे भर्ती हुए बिना इलाज के पड़े रहे. इससे उनकी हालत और भी खराब होती गई. बाद में पीजीआई की इमरजेन्सी में भर्ती हुए. सबसे बड़ी दिक्कत पैसे की रही.

परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. सबसे पहले मुलायम सिंह यादव का सहयोग सामने आया. उन्होंने पचास हजार का सहयोग दिया. एडीएम, मनकापुर ने दस हजार का सहयोग दिया. गोंडा में जिस प्राइवेट नर्सिंग होम में उनका इलाज चला, वहाँ के डाक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बारह हजार का सहयोग दिया. अदम गोंडवी के इलाज के लिए सहयोग जुटाने के मकसद से कई संगठन सक्रिय हो गये थे. जसम, प्रलेस, जलेस, कलम, आवाज, ज्ञान विज्ञान समिति आदि संगठनों की ओर से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया तथा उनसे माँग की गई कि अदम गोंडवी के इलाज का सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाये.

ऐसा ही ज्ञापन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान और भाषा संस्थान को भी भेजा गया. लेखक संगठनों का कहना है कि अदम गोंडवी ने सारी जिंदगी जनता की कविताएँ लिखीं, जन संघर्षों को वाणी दी. ये हमारे समाज और प्रदेश की धरोहर हैं. इनका जीवन बचाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. वह आगे आये. रचना व साहित्य के लिए बनी सरकारी संस्थाओं का भी यही दायित्व है. पर इन अपीलों का कोई खास असर होता नहीं दिखा. अदम की हालत लगातार बिगड़ती गई और उन्होंने आज दम तोड़ दिया.

[B]अदम की कुछ ग़ज़लें यूं हैं-- [/B]

xxx
जो उलझ कर रह गयी है फाइलों के जाल में
गाँव तक वह रौशनी आएगी कितने साल में

बूढ़ा बरगद साक्षी है किस तरह से खो गयी
राम सुधि की झौपड़ी सरपंच की चौपाल में

खेत जो सीलिंग के थे सब चक में शामिल हो गए
हम को पट्टे की सनद मिलती भी है तो ताल में

xxx
ग़र चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे
क्या इनसे किसी कौम की तक़दीर बदल दोगे

जायस से वो हिन्दी की दरिया जो बह के आई
मोड़ोगे उसकी धारा या नीर बदल दोगे ?

जो अक्स उभरता है रसख़ान की नज्मों में
क्या कृष्ण की वो मोहक तस्वीर बदल दोगे ?

तारीख़ बताती है तुम भी तो लुटेरे हो
क्या द्रविड़ों से छीनी जागीर बदल दोगे ?

xxx
हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िये
अपनी कुरसी के लिए जज्बात को मत छेड़िये

हममें कोई हूण, कोई शक, कोई मंगोल है
दफ़्न है जो बात, अब उस बात को मत छेड़िये

ग़र ग़लतियाँ बाबर की थीं ; जुम्मन का घर फिर क्यों जले
ऐसे नाजुक वक्त में हालात को मत छेड़िये

हैं कहाँ हिटलर, हलाकू, जार या चंगेज़ ख़ाँ
मिट गये सब ,क़ौम की औक़ात को मत छेड़िये

छेड़िये इक जंग, मिल-जुल कर गरीबी के ख़िलाफ़
दोस्त, मेरे मजहबी नग्मात को मत छेड़िये

xxx
तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है

उधर जम्हूरियत का ढोल पीते जा रहे हैं वो
इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है, नवाबी है

लगी है होड़ - सी देखो अमीरी औ गरीबी में
ये गांधीवाद के ढाँचे की बुनियादी खराबी है

तुम्हारी मेज़ चांदी की तुम्हारे जाम सोने के
यहाँ जुम्मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है
-----------------------------------------------

मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको / अदम गोंडवी




आइए महसूस करिए ज़िन्दगी के ताप को
मैं चमारों की गली तक ले चलूँगा आपको

जिस गली में भुखमरी की यातना से ऊब कर
मर गई फुलिया बिचारी कि कुएँ में डूब कर

है सधी सिर पर बिनौली कंडियों की टोकरी
आ रही है सामने से हरखुआ की छोकरी

चल रही है छंद के आयाम को देती दिशा
मैं इसे कहता हूं सरजूपार की मोनालिसा

कैसी यह भयभीत है हिरनी-सी घबराई हुई
लग रही जैसे कली बेला की कुम्हलाई हुई

कल को यह वाचाल थी पर आज कैसी मौन है
जानते हो इसकी ख़ामोशी का कारण कौन है

थे यही सावन के दिन हरखू गया था हाट को
सो रही बूढ़ी ओसारे में बिछाए खाट को

डूबती सूरज की किरनें खेलती थीं रेत से
घास का गट्ठर लिए वह आ रही थी खेत से

आ रही थी वह चली खोई हुई जज्बात में
क्या पता उसको कि कोई भेड़िया है घात में

होनी से बेखबर कृष्ना बेख़बर राहों में थी
मोड़ पर घूमी तो देखा अजनबी बाहों में थी

चीख़ निकली भी तो होठों में ही घुट कर रह गई
छटपटाई पहले फिर ढीली पड़ी फिर ढह गई

दिन तो सरजू के कछारों में था कब का ढल गया
वासना की आग में कौमार्य उसका जल गया

और उस दिन ये हवेली हँस रही थी मौज़ में
होश में आई तो कृष्ना थी पिता की गोद में

जुड़ गई थी भीड़ जिसमें जोर था सैलाब था
जो भी था अपनी सुनाने के लिए बेताब था

बढ़ के मंगल ने कहा काका तू कैसे मौन है
पूछ तो बेटी से आख़िर वो दरिंदा कौन है

कोई हो संघर्ष से हम पाँव मोड़ेंगे नहीं
कच्चा खा जाएँगे ज़िन्दा उनको छोडेंगे नहीं

कैसे हो सकता है होनी कह के हम टाला करें
और ये दुश्मन बहू-बेटी से मुँह काला करें

बोला कृष्ना से बहन सो जा मेरे अनुरोध से
बच नहीं सकता है वो पापी मेरे प्रतिशोध से

पड़ गई इसकी भनक थी ठाकुरों के कान में
वे इकट्ठे हो गए थे सरचंप के दालान में

दृष्टि जिसकी है जमी भाले की लम्बी नोक पर
देखिए सुखराज सिंग बोले हैं खैनी ठोंक कर

क्या कहें सरपंच भाई क्या ज़माना आ गया
कल तलक जो पाँव के नीचे था रुतबा पा गया

कहती है सरकार कि आपस मिलजुल कर रहो
सुअर के बच्चों को अब कोरी नहीं हरिजन कहो

देखिए ना यह जो कृष्ना है चमारो के यहाँ
पड़ गया है सीप का मोती गँवारों के यहाँ

जैसे बरसाती नदी अल्हड़ नशे में चूर है
हाथ न पुट्ठे पे रखने देती है मगरूर है

भेजता भी है नहीं ससुराल इसको हरखुआ
फिर कोई बाँहों में इसको भींच ले तो क्या हुआ

आज सरजू पार अपने श्याम से टकरा गई
जाने-अनजाने वो लज्जत ज़िंदगी की पा गई

वो तो मंगल देखता था बात आगे बढ़ गई
वरना वह मरदूद इन बातों को कहने से रही

जानते हैं आप मंगल एक ही मक़्क़ार है
हरखू उसकी शह पे थाने जाने को तैयार है

कल सुबह गरदन अगर नपती है बेटे-बाप की
गाँव की गलियों में क्या इज़्ज़त रहे्गी आपकी

बात का लहजा था ऐसा ताव सबको आ गया
हाथ मूँछों पर गए माहौल भी सन्ना गया था

क्षणिक आवेश जिसमें हर युवा तैमूर था
हाँ, मगर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था

रात जो आया न अब तूफ़ान वह पुर ज़ोर था
भोर होते ही वहाँ का दृश्य बिलकुल और था

सिर पे टोपी बेंत की लाठी संभाले हाथ में
एक दर्जन थे सिपाही ठाकुरों के साथ में

घेरकर बस्ती कहा हलके के थानेदार ने -
"जिसका मंगल नाम हो वह व्यक्ति आए सामने"

निकला मंगल झोपड़ी का पल्ला थोड़ा खोलकर
एक सिपाही ने तभी लाठी चलाई दौड़ कर

गिर पड़ा मंगल तो माथा बूट से टकरा गया
सुन पड़ा फिर "माल वो चोरी का तूने क्या किया"

"कैसी चोरी, माल कैसा" उसने जैसे ही कहा
एक लाठी फिर पड़ी बस होश फिर जाता रहा

होश खोकर वह पड़ा था झोपड़ी के द्वार पर
ठाकुरों से फिर दरोगा ने कहा ललकार कर -

"मेरा मुँह क्या देखते हो ! इसके मुँह में थूक दो
आग लाओ और इसकी झोपड़ी भी फूँक दो"

और फिर प्रतिशोध की आंधी वहाँ चलने लगी
बेसहारा निर्बलों की झोपड़ी जलने लगी

दुधमुँहा बच्चा व बुड्ढा जो वहाँ खेड़े में था
वह अभागा दीन हिंसक भीड़ के घेरे में था

घर को जलते देखकर वे होश को खोने लगे
कुछ तो मन ही मन मगर कुछ जोर से रोने लगे

"कह दो इन कुत्तों के पिल्लों से कि इतराएँ नहीं
हुक्म जब तक मैं न दूँ कोई कहीं जाए नहीं"

यह दरोगा जी थे मुँह से शब्द झरते फूल से
आ रहे थे ठेलते लोगों को अपने रूल से

फिर दहाड़े, "इनको डंडों से सुधारा जाएगा
ठाकुरों से जो भी टकराया वो मारा जाएगा

इक सिपाही ने कहा, "साइकिल किधर को मोड़ दें
होश में आया नहीं मंगल कहो तो छोड़ दें"

बोला थानेदार, "मुर्गे की तरह मत बांग दो
होश में आया नहीं तो लाठियों पर टांग लो

ये समझते हैं कि ठाकुर से उलझना खेल है
ऐसे पाजी का ठिकाना घर नहीं है, जेल है"

पूछते रहते हैं मुझसे लोग अकसर यह सवाल
"कैसा है कहिए न सरजू पार की कृष्ना का हाल"

उनकी उत्सुकता को शहरी नग्नता के ज्वार को
सड़ रहे जनतंत्र के मक्कार पैरोकार को

धर्म संस्कृति और नैतिकता के ठेकेदार को
प्रांत के मंत्रीगणों को केंद्र की सरकार को

मैं निमंत्रण दे रहा हूँ- आएँ मेरे गाँव में
तट पे नदियों के घनी अमराइयों की छाँव में

गाँव जिसमें आज पांचाली उघाड़ी जा रही
या अहिंसा की जहाँ पर नथ उतारी जा रही

हैं तरसते कितने ही मंगल लंगोटी के लिए
बेचती है जिस्म कितनी कृष्ना रोटी के लिए !

लापता बेनी को ढूढने वालों को गोंडा के मतदाता देंगे इनाम


महज सड़कों पे गड्ढे हैं न बिजली है न पानी है ...
हमारे शहर गोंडा कि फिजा कितनी सुहानी है ॥
शहर जाये भाड़ में इससे उन्हें मतलब नहीं ....
नेताओं कि ये अदा, ये बांकपन ये लंतरानी देखिये॥

अदम गोंडवी कि यह कविता गोंडा की असली तस्वीर आज भी उसी शिद्दत से पेश करती है, जो १५ साल पहले थी। निजाम बदले, नेता बदले, पर गोंडा की तस्वीर नहीं बदली। गोंडा के सांसद बेनी वर्मा अब तक के सबसे भगोड़े नेता साबित हुए हैं। बाराबंकी से निकल कर दिल्ली तक पहुँचने वाले बेनी अख़बारों में स्टील और सेल को मजबूत करने में जुटे हैं। दिल्ली और लखनऊ में पत्रकारों को इसलिए दावत दे रहे हैं की उनकी ख़बरें छपती रहे। दावत देने से ठीक पहले अख़बारों में एक पेज का विज्ञापन देना नहीं भूलते। अख़बारों में सेल का अरबों रुपया ख़राब करने वाले बेनी बाबू अपने लोकसभा गोंडा के विकास पर एक पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं। गोंडा में तो कई जगह बोर्ड लगा कर बेनी को गायब बताया गया है। यहाँ तक की गोंडा के कुछ इलाको में बेनी पर इनाम रखा गया है। बेनी को ढूँढने वालों को पांच से दस हजार का इनाम। तो बेनी को ढूँढने में लग जावो।
कांग्रेस के राजकुमार राहुल गाँधी से यही विनती है की बेनी को दिल्ली से गोंडा भेजो। कांग्रेस की तो लुटिया बेनी जैसे लापता सांसद डुबाने में लगे है। -- गोंडा से एक मतदाता
नोट - बेनी की फोटो भी भेज रहा हूँ, ताकि ढूँढने में आसानी हो सके..

सबसे महंगा अपना पेट्रोल ... बाप रे बाप........


भारत में पेट्रोल कीमते आपकी जेब जला रही हैं तो यूं ही नहीं। सच यह है कि दुनिया के दूसरे तमाम देशों के नागरिकों के मुकाबले हिंदुस्तानियों को सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं पेट्रोल पर। मौजूदा एक्सचेंज रेट पर आधारित तमाम देशों में रिटेल पेट्रोल कीमतों के आंकड़े बताते हैं कि भारत सबसे महंगे पेट्रोल वाले देशों में है। अगर विभिन्न देशों के परचेजिंग पावर के अंतर को ध्यान में रखते हुए (यानी पीपीपी मेथड से) विचार करें तो भारत में पेट्रोल की दर सबसे महंगी है (सुदूर के एकाध छोटे-छोटे देश ही इसका अपवाद हैं)। इस मेथड से भारत में पेट्रोल कीमतें अमेरिका से 5 गुना तो रूस और जापान से तीन गुना ज्यादा बैठती हैं।

पेट्रोल कीमतों का भारतीय मुद्रा में बदलते हुए एक सामान्य तुलना भी की जाए तो भारती में पेट्रोल की दर 98 देशों से महंगी बैठती है। इस सामान्य तुलना में ओपेक (तेल निर्यातक देशों का संगठन) के देशों में तो तेल सस्ता है ही (जैसे वेनेजुएला में 1.14 रु प्रति लीटर और ईरान में 4.8 रु प्रति लीटर) अमेरिका और इंडोनेशिया (जहां पेट्रोल पर टैक्स कम है) जैसे देशों में भी पेट्रोल काफी सस्ता है। उदाहरण के लिए अमेरिका में यह 42.82 रुपए प्रति लीटर पड़ता है। मगर. इस लिहाज से यूरोपीय समुदाय के देश भारत से आगे हैं जहां पेट्रोल काफी महंगा दिखता है।

फिर भी, इस तुलना को सही नहीं कहा जा सकता। वजह यह है कि परचेजिंग पावर के लिहाज से भारत इन देशों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता। अगर परचेजिंग पावर के इस फर्क को ध्यान में रखते हुए (यानी पीपीपी मेथड से) तुलना की जाए तो काफी हद तक सही स्थिति सामने आ जाती है। और यह सही स्थिति चौंकाने वाली है।

इस मेथड से भारत में पेट्रोल की रिटेल कीमत (डॉलर में) 3.95 डॉलर प्रति लीटर बैठती है, जबकि चीन में 1.95 डॉलर, ब्रिटेन में 1.85 डॉलर, ब्राजील 1.7 डॉलर, जापान में 1.28 डॉलर, रूस में 1.26 डॉलर, अमेरिका में 0.76 डॉलर, सऊदी अरब में 0.23 डॉलर और वेनेजुएला में 0.03 डॉलर बैठती है। साफ है कि भारत में पेट्रोल अमेरिका के मुकाबले पांच गुना, चीन और ब्रिटेन के मुकाबले दोगुना तथा जापान और रूस के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा है।

मैं अन्ना हजारे हूं..




मैं अन्ना हजारे हूं। किशन बाबूराव हजारे। भारत के उन चंद नेताओं में से एक हूं, जो हमेशा सफेद खादी के कपड़े पहनते हैं और सिर पर गाँधी टोपी पहनते हैं. मेरा जन्म 15 जून, 1938 को महाराष्ट्र के भिंगारी गांव के एक किसान परिवार में हुआ। पिता क नाम बाबूराव हज़ारे और मां का नाम लक्ष्मीबाई हजारे है। मैं छह भाई हूं। मेरा बहुत ग़रीबी में गुज़रा।

परिवार की आर्थिक तंगी के चलते मैं मुंबई आ गया। मैंने यहा सातवीं तक पढ़ाई की। कठिन हालातों में परिवार को देख कर मैं परिवार का बोझ कुछ कम करने के लिए फूल बेचनेवाले की दुकान में 40 रूपए महीने की पगार पर काम किया.

वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद सरकार की युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील पर मैं 1963 में सेना की मराठा रेजीमेंट में बतौर ड्राइवर भर्ती हो गया।

1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान मैं खेमकरण सीमा पर तैनात था। 12 नवंबर 1965 को चौकी पर पाकिस्तानी हवाई बमबारी में वहां तैनात सारे सैनिक मारे गए। इस घटना ने मेरी ज़िंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया। मेरे गांव में बिजली और पानी की ज़बरदस्त कमी थी। मैंन गांव वालों को नहर बनाने और गड्ढे खोदकर बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया और ख़ुद भी इसमें योगदान दिया। मेरे कहने पर गांव में जगह-जगह पेड़ लगाए गए. गांव में सौर ऊर्जा और गोबर गैस के जरिए बिजली की सप्लाई की गई. 1990 में 'पद्मश्री' और 1992 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। मुझे अहमदनगर ज़िले के गाँव रालेगाँव सिद्धि के विकास और वहां पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीक़ों का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है।

घटना के 13 साल बाद मैं सेना से रिटायर हुआ लेकिन अपने जन्म स्थली भिंगारी गांव भी नहीं गया। मैं पास के रालेगांव सिद्धि में रहने लगा।1990 तक मेरी पहचान एक ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप हुई, जिसने अहमदनगर जिले के रालेगांव सिद्धि को अपनी कर्मभूमि बनाया और विकास की नई कहानी लिख दी।

मेरी राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार के धुर विरोधी सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पहचान नब्बे के दशक में बनी जब मैंने 1991 में 'भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन' की शुरूआत की।

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा की सरकार के कुछ 'भ्रष्ट' मंत्रियों को हटाए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की। ये मंत्री थे- शशिकांत सुतर, महादेव शिवांकर और बबन घोलाप। मैंने उन पर आय से ज़्यादा संपत्ति रखने का आरोप लगाया था। सरकार ने मुझे मनाने की कोशिश की, लेकिन हारकर दो मंत्रियों सुतर और शिवांकर को हटाना ही पड़ा। घोलाप ने मेरे खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा कर दिया।

2003 में मैं कांग्रेस और एनसीपी सरकार के कथित तौर पर चार भ्रष्ट मंत्रियों-सुरेश दादा जैन, नवाब मलिक, विजय कुमार गावित और पद्मसिंह पाटिल के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ दी और भूख हड़ताल पर बैठ गया। मेरा विरोध काम आया और सरकार को झुकना पड़ा। तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने इसके बाद एक जांच आयोग का गठन किया।

नवाब मलिक ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. आयोग ने जब सुरेश जैन के ख़िलाफ़ आरोप तय किए तो उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया.

1997 में मैंने सूचना के अधिकार क़ानून के समर्थन में मुहिम छेड़ी. आख़िरकार 2003 में महाराष्ट्र सरकार को इस क़ानून के एक मज़बूत और कड़े मसौदे को पास करना पड़ा। बाद में इसी आंदोलन ने राष्ट्रीय आंदोलन का रूप लिया और 2005 में संसद ने सूचना का अधिकार क़ानून पारित किया। कुछ राजनीतिज्ञों और विश्लेषकों की मानें, तो मैं अनशन का ग़लत इस्तेमाल कर राजनीतिक ब्लैकमेलिंग करता हूं। कई राजनीतिक विरोधियों ने मेरा इस्तेमाल किया है। कुछ विश्लेषक मुझे निरंकुश बताते हैं और कहते हैं कि उनके संगठन में लोकतंत्र का नामोनिशां नहीं है।

शुरू हो गई आजादी की दूसरी लड़ाई ...

अन्ना की हुंकार ..... देश की आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू हो गयी है।

चलती रहे जिंदगी..!


चलती रहे जिंदगी..! यह दृश्य है श्रावस्ती जिले के कोतवाली भिनगा स्थित बेलभरिया गांव का। एक आग जिसने पूरी गृहस्थी राख कर दी। कपड़े-लत्ते, बर्तन-भाड़े, अनाज-पानी कुछ भी शेष न रहा। दूसरी पेट की आग जिससे तड़पते बच्चों को जिलाने के लिए अकुलाई मां ने दो ईंटें रख कर चूल्हा बनाया और फिर जलाई आग..जिंदगी की आग

अमीर बनाम गरीब भारत

मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के करीब 1 अरब डॉलर कीमत वाले चर्चित घर एंतिला पर टाटा ने आश्चर्य जताया।उन्होंने कहा कि आखिर मुकेश अंबानी इतने महंगे घर में क्यों रहना चाहते हैं। टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने लंदन स्थित समाचार पत्र टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा, 'यह देखकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि कोई ऐसा क्यों करेगा (घर पर इतना पैसा क्यों खर्च करेगा)।

ऐसे ही कारणों से क्रांतियां होती हैं। जो लोग उस घर में रह रहे हैं उनको अपने आसपास देखना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या वह कुछ अलग कर सकता है। यदि वह ऐसा नहीं कर सकता है तो यह काफी दुखद है क्योंकि भारत को ऐसे लोगों की जरूरत है जो अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा लोगों की कठिनाइयां दूर करने के लिए दे सकें।'ब्रिटेन की स्टील कंपनी कोरस और कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को खरीदने वाले रतन टाटा ने कहा कि भारत में अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई से वह बहुत चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि हम इस आर्थिक असमानता को कम करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। अमीर शायद चाहते ही यही हैं कि गरीबी बनी रहे। हालांकि टाटा समूह ने अपने चेयरमैन के बयान का गलत अर्थ निकालने की बात कहकर अपना बचाव किया है।
भारत का एक बार से विभाजन हो रहा है, अमीर लोगों का भारत अलग बन रहा है। और गरीब भारत अलग। किसी के पास सिर छुपाने के लिए जगह नहीं है, तो अम्बानी जैसे लोग एक अरब डालर के बंगले में रहते हैं। एक डालर में पचास रुपये होता है। हमारी गणित थोड़ी कमजोर है। हम हिसाब में समय ख़राब नहीं करना चाहते हैं।
अम्बानी और टाटा दोनों माहिर हैं, अकूत संपत्ति के मालिक हैं। इन्हें देश के विभाजन को बचाने के बारे में सोचना होगा।

पाक में छिपे भारत के 50 मोस्ट वॉन्टेड

भारत ने पाकिस्तान में छिपे 50 वॉन्टेड भगोड़ों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम , मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर - - तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और खूंखार आतंकवादी जकी उर रहमान लखवी के नाम भी शामिल हैं।

हाफिज सईद का नाम इस सूची में सबसे ऊपर है। वह मुंबई हमलों सहित भारत में हुए अन्य आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

इस सूची में जैश - - मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का भी नाम है , जो 2001 में संसद पर हुए हमले का प्रमुख आरोपी है। सरकार ने 1999 में कंधार विमान अपहरण की घटना में बंधकों की रिहाई के बदले में अजहर को रिहा कर दिया था।

आइए आपको बताते हैं कौन-कौन हैं पाकिस्तान में छिपे वे 50 खूंखार आतंकी जिनको भारत को सरगर्मी से तलाश है।
हाफिज मोहम्मद सईद, साजिद मजीद, सैयह हाशिम अब्दुल रेहमान पाशा, मेजर इकबाल, इलियास कश्मीरी, राशिद अब्दुल्लाह, मेजर समीर अली, दाऊद इब्राहिम, मेमन इब्राहिम, छोटा शकील, मेनन अब्दुल रज्जाक, अनीस इब्राहिम, अनवर अहमद हाजी जमाल, मोहम्मद दोसा, जावेद चिकना, सलीम अब्दुल गाजी, रियाज खत्री, मुनफ हलारी, मोहम्मद सली मुजाहिद, खान बशीर अहमद, याकूब येड़ा खान, मोहम्मद मेनन, इरफान चौगुले, फिरोज राशिद खान, अली मूसा, सगीर अली शेख, आफताब बटकी
मौलाना मोहम्मद मसूद अजहर, सलाऊद्दीन, अजम चीमा, सय्यद जैबुद्दीन जाबी, इब्राहिम अतहर, अजहर यूसुफ, जहूर इब्राहिम मिस्त्री, अख्तर सईद, मोहम्मद शाकिर, रऊफ अब्दुल, अमानुल्लाह खान, सूफियां मुफ्ती, नचान अकमल, पठान याकूब खान, काम बशीर, लखबीर सिंह रोडे, परमजीत सिंह पम्मा, रंजीत सिंह, वाधवा सिंह, अबू हमजा, जकी उर रहमान लखवी, आमिर रजा खान
साभार - नभाटा

किसने क्या किया
हाफिज सईद
लश्कर-ए-तैयबा का बिग बॉस। भारत पर 26/11 हमले का मुख्य आरोपी।
इलियास कश्मीरी
अलकायदा की 313 ब्रिगेड का चीफ है। ओसामा की जगह अलकायदा का चीफ बन सकता है। 26/11 का प्लान उसी ने तैयार किया था। हेडली से भी उसका नाम जुड़ा। वह भारत पर दो और हमले की तैयारी कर रहा था।
सैयद सलाउद्दीन
हिजबुल मुजाहिद्दीन का सुप्रीम कमांडर। कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जिहाद चलाता है।
दाऊद इब्राहिम
अंडरवर्ल्ड डॉन। मुंबई बम धमाकों में आरोपी। आईएसआई की सुरक्षा में कराची में रह रहा है।
मौलाना मसूद अजहर
जैश-ए-मोहम्मद का चीफ। 2001 में संसद पर हुए हमले ( 26/11 ) का प्रमुख आरोपी। सरकार ने 1999 में कंधार विमान अपहरण की घटना में बंधकों की रिहाई के बदले में अजहर को रिहा कर दिया था।
मेनन इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी। 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में आरोपी।
अनीस इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम का भाई। डी गैंग का खास मेंबर। खाड़ी के देशों में बिजनेस चलाता है। मुंबई बम धमाकों में आरोपी।
छोटा शकील
दाऊद का दायां हाथ। मुंबई हमलों में आरोपी। डी कंपनी की भारत में की गई कई संगीन वारदातों में वॉन्टेड।
मेनन अब्दुल रजाक
टाइगर मेनन के नाम से भी जाना जाता है। 1993 को मुंबई ब्लास्ट में आरडीएक्स का इंतजाम उसी ने किया था।
अबू हमजा
बेंगलुरु में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस पर हुए हमले में पहली बार नाम सामने आया। इसके बाद वह पाकिस्तान भाग गया। 26/11 हमले की साजिश रचने में भी वह शामिल था।
अब्दुल रहमान पाशा
पाशा पहले पाकिस्तानी सेना में था। इसके बाद वह लश्कर से जुड़ गया। हेडली मामले में वह मुख्य कॉर्डिनेटर के तौर पर जुड़ा था। हालांकि पाकिस्तान इस बात से इनकार करता है।
जकी-उर-रहमान लखवी
लश्कर का नंबर दो कमांडर। लखवी चाचा के तौर पर भी जाना जाता है। लखवी ने 26/11 हमले के लिए ट्रेनिंग और भर्ती का काम देखा था।

कुछ हमसे सीखो ....


121 करोड़ भारतीयों का भरोसा अब सच्चाई में बदलता नजर आ रहा है कि 21 वीं सदी भारत की होगी। दुनिया में आर्थिक महाशक्तिके रूप में उभर रहा हमारा देश ज्ञान-विज्ञान, टेक्नॉलॉजी में तो आगे है ही, अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी शीर्ष पर चमक रहा है। यह विश्व विजय इस दिशा में सबसे प्रभावी और प्रेरक कदम है।

क्रिकेट और खेल से आगे का जहां काफी बड़ा है। टीम इंडिया ने कुछ ऐसे उदाहरण भी पेश किए, जो सिर्फ विश्व कप की कामयाबी तक सीमित नहीं हंै। इन्हें जिंदगी की सारी बाधाओं को जीतने में भी आजमाया जा सकता है, बशर्ते वैसा अनुशासन भी हो। यूं तो इस खेल के कई सबक हैं, लेकिन छह बेशकीमती बातें ये रहीं-

सर्वश्रेष्ठ पर निर्भर न रहो : डोंट डिपेंड ऑन द बेस्ट..

जो सर्वश्रेष्ठ ही हैं, सिर्फ उनके सहारे बात नहीं बनेगी। सबको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। शांति और धर्य के साथ। टीम में बेहतरीन कामयाबी का सीधा सूत्र है —डोंट डिपेंड ऑन द बेस्ट..जैसे : फाइनल में सचिन और सहवाग के जल्दी आउट होने के बाद गंभीर और कोहली जैसे युवा खिलाड़ियों ने टीम को संभालने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

बढ़ो और बदल डालो.. गो एंड टर्नअराउंड..

मकसद हासिल करने का इसके सिवाए कोई दूसरा रास्ता नहीं। अपने कदमों पर पूरा-पक्का भरोसा और कुछ बेहतर कर दिखाने की जिद। आगे बढ़ा हुआ हर कदम अगले एक और कदम की प्रेरणा बनेगा। इसलिए मत भूलिए —गो एंड टर्नअराउंड..

जैसे : पूरे टूर्नामेंट में बहुत सफल न रहने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी ने नाजुक मौके पर महत्वपूर्ण पारी खेलकर खुद को साबित कर दिखाया।

कभी ना न कहो..

नकारात्मक होने से बात बिल्कुल नहीं बनेगी। उसे हर हाल में नकारना ही होगा। ताकि ऊर्जा का हर हिस्सा एक ही दिशा में लग सके। सिर्फ एक ही सूत्र चित्त का चरित्र बदल देगा -

—नेवर से नो..

जैसे खराब फार्म से जूझ रहे युवराज सिंह वल्र्ड कप से पहले क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे थे पर उन्होंने नकारात्मक सोच पर विजय पाई और हीरो बनकर उभरे।

खतरे भरे कदम उठाओ

बिना खतरे के कभी बड़े मकसद मिलते भी नहीं। लंबी दूरी नापने के लिए भरी-पूरी छलांग जरूरी है। खतरे उठाने की तैयारी जितनी होगी, मंजिल से दूरी उतनी ही कम होगी। सीधी बात है

—मेक डैंजरस मूव्स..

जैसे फाइनल मैच में आर. अश्विन की जगह श्रीसंत और पठान की जगह रैना को मौका देने और खुद को युवराज से पहले बैटिंग करने के धोनी के फैसले खतरों से भरे जरूर थे, लेकिन उन्हीं से नतीजा हासिल हुआ।

हर पल रणनीति बनाओ

बिना सोचे-विचारे आगे बढ़े कदम अंधेरी दिशा में ही होंगे। मतलब रणनीति की रोशनी जरूरी है। हर कदम पर। हालात जब और जैसे भी मोड़ लें, रणनीति भी फौरन बदलें।

—स्ट्रेटजी फॉर एवरी एक्ट..

जैसे स्पिन खेलने में कमजोर वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ बॉलिंग की शुरुआत आर. अश्विन से कराकर धोनी ने सभी को चौंका दिया। और जब हर मैच में मध्य क्रम लड़खड़ा रहा था तो उन्होंने पठान की जगह रैना को उतारा।

अपना सौ फीसदी दो..

पूरे मन और प्राण से ही जुटना होगा। आधे-अधूरे मन से की गई कोशिशें नतीजे भी धुंधले ही लाएंगी। हरेक अपना सौ फीसदी सामने लाए। इसे सिद्ध सूत्र की तरह मन में उतारिए

—गिव योर हंड्रेड परसेंट..

जैसे फील्डिंग में कमजोर मानी जा रही हमारी टीम ने सेमी फाइनल और फाइनल में अपनी चुस्ती-फुर्ती से विरोधियों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। साथ ही कुछ नामुमकिन से कैच लिए और एकदम तय दिख रहे चौके बचाए। साभार - दैनिक भास्कर

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails